इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वाषिक बैठक एक नए फैसले के साथ समाप्त हुई। जिसमें आईसीसी, आईडीआई और आईबीसी बोर्डों ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर की अध्यक्षता में कई मसलों पर चर्चा की और कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी किये। इस दौरान आईसीसी ने एलबीडब्ल्यू से जुड़े अंपायरों के फैसलों पर विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली यानी डीआरएस से संबंधित नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी है जिससे गेंदबाजों को मदद
मिलेगी। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में दो डिवीजन बनाने और नई वनडे लीग सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में परिवर्तन करने की योजना को स्थगित कर दिया है।
वहीं विश्व संस्था के प्रशासन में पुनर्गठन के मामले में प्रगति हुई है जबकि डरबन में 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल करने के प्रयासों को आगे बढ़ाया गया है। क्रिकेट को ओलिंपिक खेल बनाने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति की योजना पर बातचीत हुई।