बिहार में बदहाल शिक्षा के लिए सरकार जिम्मेदार: कन्हैया कुमार

0

चंद महीने पहले जेएनयू में देश विरोधी नारों के बाद सुर्खियों में आए जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में शिक्षा की बदहाली को लेकर टिप्पणी दी है। दरअसल पटना आर्ट कॉलेज में चल रहे आंदोलन में भाग लेने पहुंचे जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा है कि उनकी न तो नीतीश कुमार से नजदीकी है न नरेंद्र मोदी से दूरी। वे मिलने-जुलने में नहीं, लडऩे-भिडऩे में ही यकीन रखते हैं। साथ ही कन्हैया ने राज्य में शिक्षा की बदहाली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में शिक्षा का माहौल अगर ठीक नहीं होगा तो नीतीश कुमार को भी मॉडल नहीं माना जा सकता।
गौरतलब है कि साल 2016 के दसवीं और 12वीं कक्षा के परिणामों में टॉप करने वाले छात्र रीएग्जाम में फिसड्डी साबित हुए। जिसके बाद ये मामला देशभर में आग की तरह फैल गया। इस मामले के सामने आने के बाद, बिहार सरकार और बिहार की शिक्षा नीति पर सवालिया निशान लगे। और विरोधियों ने बिहार सरकार की जमकर आलोचना भी की थी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी पर 45 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला