2 अक्टूबर से खादी में नजर आएंगे गांधी स्मृति के सभी कर्मचारी

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से खादी अपनाने की वकालत किए जाने की पृष्ठभूमि में गांधी स्मृति और दर्शन समिति ने महात्मा गांधी को दो अक्तूबर, गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यालय में अब खादी पहनने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़िए :  रेल हादसे से गुस्साए रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा: या तो कदम उठाएं या जिम्मेदारी छोड़ दें

संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि ‘‘गांधी स्मृति और दर्शन समिति के कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से दो अक्तूबर से खादी पहनना, उसके उपयोग को बढ़ावा देने का अच्छा प्रयास है।’’

इसे भी पढ़िए :  पाक में लुप्त होने की कगार पर है 'जिन्ना की मातृभाषा'

एक अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले गांधी स्मृति और दर्शन समिति में 200 से ज्यादा कर्मचारी हैं और उन्होंने ड्यूटी के दौरान खादी पहनने की बात कही है।

इसे भी पढ़िए :  संसद के इतिहास का सबसे काला दिन, आज ही के दिन हुआ था लोकतंत्र के मंदिर पर हमला

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्थान में करीब 50 कर्मचारी संविदा पर हैं और उनके लिए खादी पहनना अनिवार्य नहीं होगा।