राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस आज, पढ़िए किसके जन्मदिन पर मानाया जाता है ये खास दिन

0
इंजीनियर
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

15 सितंबर ये वो दिन है जब भारत के सबसे बड़े इंजीनियर का जन्म हुआ। कर्नाटक के मैसूर राज्य में रहने वाले ये महान शख्स “सर मोक्षगंदम विश्वेश्वरय्या” बाँधों का निर्माण करने वाले पहले भारतीय थे। आज उनके नाम से भले ही कोई वाकिफ न हो लेकिन उनके द्वारा बनाये गए कई बाँधों में आज भी उतनी ही क्षमता है जितनी उनके समय पर थी।

इसे भी पढ़िए :  सावधान, बैंक में अगर दो लाख भी जमा कराया है तो होगी जांच

सर मोक्षगंदम विश्वेश्वरय्या की उपलब्धियों और देश के लिए उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए यह देश भारत उनके जन्मदिन 15 सितंबर को हर वर्ष अभियंता दिवस (Engineers Day) मनाता है। यह उनकी प्रतिभा , कौशल, ईमानदारी और समर्पण का प्रमाण हैं। इसलिए 15 सितंबर 2016 का अभियंता दिवस (Engineers Day), सबसे बड़े भारतीय इंजीनियर भारत रत्न एम विश्वेश्वरय्या को श्रद्धांजलि देने के लिए उल्लेखनीय है।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया से गायब हुई 200 करोड़ रुपए की पेंटिंग, आर्टिस्ट ने मांगी जानकारी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse