भोपाल एम्स में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर फेंकी गई स्याही, ड्राइवर ने छात्राओं पर चढ़ाई कार

0

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा पर भोपाल में एम्‍स के एक छात्र ने स्‍याही फेंक दी। छात्र बेहतर सुविधाओं और फेकल्‍टी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। फेंकी गई स्‍याही नड्डा के कुर्ते पर गिरी। इसके बाद उन्‍हें तुरंत गाड़ी में बैठाया गया। जेपी नड्डा एम्‍स के दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान छात्रों ने उनका विरोध किया। उन्‍होंने नड्डा के खिलाफ नारेबाजी की और स्‍याही फेंकी। इस पर नड्डा ने कहा कि वे सारी परेशानियों का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। इस पर नाराज छात्र बोले कि हर मंत्री यही वादा करके चला जाता है। लेकिन नड्डा ने उन्‍हें धैर्य रखने को कहा और वहां से रवाना हो गए।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भाई पर गैस की कालाबाजारी के आरोप में केस दर्ज

इसी बीच छात्रों में से किसी ने नड्डा पर उन पर स्‍याही फेंक दी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत नड्डा के इर्द-गिर्द घेरा बनाया और उन्‍हें तुरंत गाड़ी में बैठाया। खबरों के अनुसार हंगामा बढ़ते देख ड्राइवर ने हड़बड़ी में गाड़ी आगे बढ़ा दी जो कि छात्राओं के पैर पर चढ़ गई। छात्राओं को अस्‍पताल ले जाया गया। वहीं नड्डा मौके से रवाना हो गए। मामले के बारे में एक छात्रा ने बताया कि हम उन्‍हें हमारी समस्‍याएं बताना चाहते थे लेकिन वे नहीं रूके। हम उन्‍हें रोकना चाहते थे।

इसे भी पढ़िए :  ओवैसी को तगड़ा झटका, महाराष्ट्र में पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द