ब्रिटेन ने कश्मीर में आतंकवादी हमले की निंदा की

0

नई दिल्ली। ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार(18 सितंबर) को कहा कि ब्रिटेन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में भारत के साथ ‘‘कंधे से कंधा मिलाकर’’ खड़ा है।

जॉनसन ने जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की जिसमें 17 जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भारत के जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। ‘‘मैं पीड़ितों, उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

इसे भी पढ़िए :  चीन : मुस्लिम धर्मगुरू के सामने सिगरेट पीने से मना किया तो कर दिया डिमोशन

उन्होंने कहा कि ‘‘ब्रिटेन आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एवं दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।’’

इसे भी पढ़िए :  दाऊद इब्राहिम की ब्रिटेन में 45 हजार करोड़ों की संपत्ति जब्त

ब्रिटेन का यह बयान जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद आया है जिसमें 17 सैनिक शहीद हो गए और 20 अन्य घायल हो गए। इस दौरान हुई मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादी भी मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी मर्सडीज कार डीलर ने भारतीय मूल के व्यक्ति को ‘तालिबानी खतरे’ का हवाला देकर मर्सडीज नहीं बेचा