कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्री केरी से मिले पाक PM शरीफ

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार(19 सितंबर) को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की और कश्मीर में मानव अधिकारों के कथित उल्लंघन का मुद्दा उठाते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव को खत्म करने में अमेरिका से मदद मांगी।

मुलाकात के बाद पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर में 107 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, हजारों घायल हैं और सरकार के स्तर पर मानवाधिकार का घोर हनन किया जा रहा है।’’

इसे भी पढ़िए :  बर्लिन क्रिसमस बाजार में हमला करने वाला था पाकिस्तानी, इस शख्स के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान

शरीफ ने केरी से कहा कि उन्हें अभी तक ‘राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का वो वादा याद है कि अमेरिका पाकिस्तान और भारत के बीच के द्विपक्षीय विवादों एवं मुद्दों को हल करने में मदद करने के लिए अपनी भूमिका निभाएगा।’

इसे भी पढ़िए :  इस 'बिकनी किलर' के कहर से कभी कांपती थी दुनिया..आज खुद कांप रहा है दिल के दर्द से, जरूर पढ़ें

बयान के अनुसार शरीफ ने कहा कि ‘‘मैं अमेरिकी प्रशासन और विदेश मंत्री केरी से उम्मीद करता हूं कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने के लिए अपने पद का इस्तेमाल करेंगे।’’

इसे भी पढ़िए :  PoK में लगे पाकिस्तान वापस जाओ के नारे, सड़कों पर उतरे लोग

यह मुलाकात उस वक्त हुई जब हाल ही में कश्मीर में आतंकी हमले में 18 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से वाकयुद्ध छिड़ गया है।