रिलीज़ से पहले लीक हुई फिल्म सुल्तान

0

फिल्म जगत को हर साल पायरेसी से भारी नुकसान पहुंच रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद फिल्मों के रिलीज़ से पहले लीक होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में फिल्म उड़ता पंजाब रिलीज से एक दिन पहले लीक हो गई थी और अब सुल्तान फिल्म का भी कुछ ऐसा ही हश्र हुआ। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म ’सुल्तान ‘ रिलीज से एक दिन पहले ही लीक हो गई। इस खबर की पुष्टि साइबर क्राइम एक्सपर्ट दीप शंकर ने की है। उन्होंने बताया कि फिल्म की कॉपी Darknet पर उपलब्ध है और जल्द ही Torrent पर भी उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के लीक होने की खबर मिलते ही कई वेबसाइट्सों को ब्लॉक कर दिया गया और लिंक हटा दिये गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी महिला से रेप के दोषी पाए गए पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी

हालांकि यशराज फिल्म्स ने ‘सुल्तान’ के लीक होने से जुड़ी खबरों के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है। कुछ साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंटरनेट पर फिल्म से जुड़ा अब कोई लिंक सक्रिय नहीं है और फिल्म के झलकी को कांट-छांट कर सोशल मीडिया में फैलाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में जब डोनाल्ड ट्रंप लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, समारोह में भारत की बेटी लगाएगी चार चांद