जल्द गोवा शिपयार्ड को मिलेगी 35500 करोड़ की सौगात! : पर्रिकर

0

पणजी,गोवा। आगामी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कसनी शुुरू कर दी है। मंगलवार को मंत्रिंडल विस्तार में भी इसकी झलक देखने को मिली कि जिन राज्यों में चुनाव होने है वहां के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गई। आगे पढ़िए कि गोवा में वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने क्या हथकंडा अपनाया है।

इसे भी पढ़िए :  बर्खास्त होने के बाद मीडिया के सामने रो पड़े मंत्री जी

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उनके मंत्रालय ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के लिए 35500 करोड़ रूपये के आर्डर को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने आशा जताई कि इस परियोजना से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान ऐरोनाटिक लिमिटेड द्वारा ‘आटोमोबाइल कारपोरेशन आफ गोवा लिमिटेड’ को नियंत्रण में लेने को लेकर बात चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  ‘पहले हमला नहीं करने की परमाणु नीति से भारत का दुनिया में बढ़ा कद’

इस बीच, पर्रिकर ने विधानसभा चुनावों के लिए गोवा में प्रभाव बढाने का प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग दिल्ली लूटने के बाद गोवा पर नजर गढा रहे हैं।’’ पर्रिकर ने परोक्ष रूप से आप पार्टी की तुलना ‘‘मानसूनी घास’’ से की।

इसे भी पढ़िए :  आप के विधायकों को दफ्तर में चाहिए सीसीटीवी, लेडी ‘बाउंसर’ की भी मांग