फिल्म बैण्ड बाजा बारात से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर सिंह का पूरा नाम ‘रणवीर सिंह भावनानी’ है। इनका जन्म 6 जुलाई 1985 को मुम्बई के सिन्धी परिवार में हुआ है। रणवीर के पिता का नाम जगजीत सिंह भावनानी और माता का नाम अंजू भावनानी है। रणवीर हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थें,लेकिन कॉलेज के दिनों में इन्होंने अभिनय का ख्याल छोड़कर लेखन की ओर अपना ध्यान केन्द्रित किया। रणवीर ने यूएस से बैचलर ऑफ आर्टस की डिग्री हासिल की है। साथ हीं वहां थिएटर के भी स्टूडेण्ड थें। इन्होंने अपने नाम से ‘भावनानी’इसलिए हटा दिया कि उनको लगता है कि इसके साथ उनका नाम बहुत लम्बा है और फिल्म इण्डस्ट्री में इस नाम के साथ उनको बहुत अहमियत नही मिलती।