अमिताभ बच्चन नाम किसी पहचान का मुहताज नहीं। हिन्दी सिनेमा के जिस मुकाम पर आज बिग बी हैं वहां पहुंचना कोई आसान बात नहीं है। अमिताभ एक्टर, होस्ट, और विज्ञापनकर्ता हर जगह नज़र आ रहे हैं। आज अमिताभ का 74वां जन्मदिन है। बिग बी के टैलंट के सामने आज के दौर के हीरो भी बौने नज़र आते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं एक फेमस स्टार बनने के बाद कई कोंट्रोवर्सिज़ भी जीवन से जुड़ जाती हैं। आइए आज आपको बताते हैं अमिताभ के जीवन के कुछ रहस्य।
1. अमिताभ का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। उनका बचपन में नाम इंकलाब था। बाद में यह नाम अमिताभ में तब्दील हो गया। अमिताभ का आरटीएच हूता है ‘जो दीपक कभी ना बुझे’। उनकी मां उन्हें बचपन में प्यार से मुन्ना कहती थी। अमिताभ के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम अजिताभ है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें बिग बी के जीवन के रहस्य