आज है बिग बी का 74वां जन्मदिन, जानिए उनके जीवन की 15 अनसुनी बातें

0
Prev1 of 15
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमिताभ बच्चन नाम किसी पहचान का मुहताज नहीं। हिन्दी सिनेमा के जिस मुकाम पर आज बिग बी हैं वहां पहुंचना कोई आसान बात नहीं है। अमिताभ एक्टर, होस्ट, और विज्ञापनकर्ता हर जगह नज़र आ रहे हैं। आज अमिताभ का 74वां जन्मदिन है। बिग बी के टैलंट के सामने आज के दौर के हीरो भी बौने नज़र आते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं एक फेमस स्टार बनने के बाद कई कोंट्रोवर्सिज़ भी जीवन से जुड़ जाती हैं। आइए आज आपको बताते हैं अमिताभ के जीवन के कुछ रहस्य।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए क्या है ऐश्वर्या राय के सुसाइड से जुड़ी वायरल खबर का सच

1. अमिताभ का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था। उनका बचपन में नाम इंकलाब था। बाद में यह नाम अमिताभ में तब्दील हो गया। अमिताभ का आरटीएच हूता है ‘जो दीपक कभी ना बुझे’। उनकी मां उन्हें बचपन में प्यार से मुन्ना कहती थी। अमिताभ के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम अजिताभ है।

इसे भी पढ़िए :  'खुल्लम खुल्ला' में ऋषि कपूर का एक और बड़ा खुलासा, 30 हजार रुपये देकर खरीदा था 'बेस्ट एक्टर' अवार्ड

01-amitabh-bachchan-family

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें बिग बी के जीवन के रहस्य

Prev1 of 15
Use your ← → (arrow) keys to browse