MNS (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) ने पाक कलाकारों के साथ फिल्म बनाने पर निर्माता करण जौहर और महेश भट्ट को धमकी दी है। एमएनएस ने कहा है कि उसकी अपील के बाद भी इन दोनों निर्माताओं ने अभी तक संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। MNS के चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमीय खोपकर ने कहा, “हमने उरी हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री से अपील की थी कि पाक कलाकारों के साथ फिल्में न बनाई जाय लेकिन महेश भट्ट और करण जौहर ने उनकी अपील पर कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी है।” समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए खोपकर ने कहा, “अगर ये लोग पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करेंगे तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।” MNS नेता ने कहा कि अगर ‘रईस’ फिल्म में पाक कलाकार माहिरा खान को बदला जाता है तो हम उसका स्वागत करेंगे, वरना हम फिल्म रिलीज होने नहीं देंगे।
गौरतलब है कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तल्खी के बीच राज ठाकरे की पार्टी MNS ने पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की अपकमिंग मूवी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी थी। MNS नेता शालिनी ठाकरे ने कहा था कि वो पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ हिन्दुस्तान में रिलीज होने नहीं देंगी। साथ ही पाक आर्टिस्ट के साथ कोई भी फिल्म देश में नहीं बनाने देंगे। फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री है। शालिनी के अलावा एमएनएस नेता अमीय खोपकर ने भी धमकी दी है कि सभी पाकिस्तानी एक्टर और कलाकार 48 घंटे में भारत छोड़ दें
अगले पेज पर पढ़िए- पाकिस्तानी कलाकारों के साथ क्या करना चाहते हैं MNS के कार्यकर्ता
































































