वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हुई आंखे-2 की एक्ट्रेस।

0
आंखे-2

अपकमिंग फिल्म आंखे-2 की स्टारकास्ट को बुधवार को लॉन्च किया गया। इस इवेंट के दौरान कई सेलिब्रिटीज ने डांस भी परफॉर्म किया। लेकिन इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही ‘रेजिना कैसेंड्रा’ डांस परफॉर्मेंस के दौरान वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गई। इवेंट के दौरान उन्होंने सेमी शीर ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था जिसे वो ठीक से संभाल नहीं पाई। डांस के दौरान रेजिना की कुछ एंब्रासिंग तस्वीरें वहां मौजूद फोटोग्राफर के कैमरे में कैद हो गई।

इसे भी पढ़िए :  हॉट मॉडल सोफिया हयात ने कैमरे पर उतारे कपड़े, सिर्फ ब्रा पहनकर बनाया ये वीडियो

regina2

इसमे अमिताभ बच्चन के साथ बाकी सारे कलाकार नए होंगे। फिल्म में अनिल कपूर,अरशद वारसी,अर्जुन रामपाल ,इलियाना डिक्रूज और रेजिना कसैंड्रा होंगी फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी होगें,जबकि प्रोडयूसर गौरांग दोषी है।

इसे भी पढ़िए :  बोल्ड एंड ब्यूटीफ़ुल : तस्वीरों में देखिए रिया सेन का टॉपलेस अवतार