अभिनेत्री रम्या ने किया पाकिस्तान का समर्थन, देशभर में हो रही फजीहत

0

कन्नड अभिनेत्री रम्या को शायद नहीं पता था कि उनका एक बयान उनके गले की फांस बन जाएगा। उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ज़रा सी तारीफ क्या की, लोग रम्या की फजीहत पर उतर आए। फिलहाल रम्या के खिलाफ देहद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग तेज हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  पनामागेट केस: नवाज शरीफ के लिए आज अहम दिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हिल सकती है पाक की सियासत

दरअसल कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रम्या, ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के ‘पाकिस्तान जाना नर्क जाने जैसा अनुभव रहा’ वाले बयान पर कहा था कि, ‘पाकिस्तान नर्क नहीं है, वहां के लोग बिल्कुल हमारे जैसे हैं. वो हमारे साथ बहुत अच्छे से पेश आए…’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में हर साल 1 हजार हिंदू-ईसाई लड़कियों का कराया जाता है जबरन धर्म परिवर्तन, निशाने पर होती हैं खूबसूरत लड़कियां

इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी की इस 33 वर्षीय नेता रम्या की सोशल मीडिया पर ‘राष्ट्रविरोधी’ बयान देने को लेकर खूब फजीहत हुई है। कर्नाटक के मजिस्ट्रेट कोर्ट में उनके खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र और ममता सरकार में टकराव जारी, बंगाल व्यापार शिखर सम्मेलन में नहीं गए जेटली