फुलऑन कॉमेडी और डायना के इस चुलबुले अवतार ने ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के कलेक्शन में इजाफा किया । 18 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ ने बॉक्सऑफिस में अच्छा कलेक्शन कर लिया है। तीन दिन में 10.71 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। यह जानकारी निर्माताओं ने दी। फिल्म में गॉरजियस डायना पेंटी और अभय देओल समेत मोमल शेख, अली फैजल और जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। निर्देशक मुद्दसर अजीज की यह फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन ही 2.32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
एक बयान के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 3.81 करोड़ रुपये कमाए वहीं रविवार को 4.58 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के बाद से ही फिल्म की अच्छी शुरुआत रही है। वहीं रविवार को भी इसमें बढ़ोतरी देखी गई।
आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘वीकएंड में फिल्म ने पर्याप्त कमाई की है। उम्मीद है सप्ताह के अन्य दिन भी यह अच्छी चलेगी।’
#HappyBhagJayegi Fri 2.32 cr, Sat 3.81 cr, Sun 4.58 cr. Total: ₹ 10.71 cr. India biz… Has to stay afloat on weekdays to leave a mark.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2016
#HappyBhagJayegi saw further growth on Sun… Considering it started on a shaky note on Fri morning, the weekend total is substantial…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2016