केआरके का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टाइगर श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडीज की अपकमिंग फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ के प्रमोशन के लिये बी-टाउन में एक नया चैलेंज इन दिनों बड़ा ट्रेंड कर रहा है ‘बीट पे बूटी’ चैलेंज। बॉलीवुड स्टार्स इस चैलेंज को ना केवल एकसेप्ट कर पार्टिसिपेट कर रहे हैं बल्कि एक दूसरे को ये चैलेंज पास भी कर रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच सबकी एटेंशन जीती केआरके यानि कमाल आर खान ने।
वीडियो में देखे केआरके के डांस स्टेप्स जिसे देख कर आप हंस हंस के पागल हो जाएंगे।
कमाल आर खान के अलावा बालाजी मोशन ने भी ये वीडियो पोस्ट किया है और साथ ही केपशन दिया कमाल आर खान का बीट पे बूटी चेलेंज वाकई कमाल का है।
आप भी देखे वीडियो
A video posted by Balaji Motion Pictures (@balajimotionpictures) on
इसे भी पढ़िए- बोल्ट ने सेक्स करके मनाया जीत का जश्न ! देखिए तस्वीरें