बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर में चोरी हो गई। अर्पिता के घर से करीब 3.25 लाख रुपए का सोना और नकदी गायब है।
इसे भी पढ़िए- बोल्ट ने सेक्स करके मनाया जीत का जश्न ! देखिए तस्वीरें
अर्पिता ने अपने घर में हुई चोरी का मामला पुलिस में दर्ज कराया। पुलिस ने अर्पिता की घरेलू नौकरानी को अपनी हिरासत में ले लिया है। अर्पिता बांद्रा वेस्ट में शेर्ली राजन रोड स्थित प्लश पेसिफिक हाइट्स में रहती हैं। घटना का पता उस वक्त लगा जब 35 वर्षीय घरेलू नौकरानी अफसा खान रविवार से काम पर नहीं आ रही थी। पुलिस के मुताबिक अफसा अर्पिता के साथ ही घर में रहती थी और घर के सारे काम करती थी। अर्पिता के डिजाइनयर कपड़े भी चोरी कर लिए गए।
इसे भी पढ़िए- करोड़पति मोदी के पास कितनी दौलत है जानिए
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने ड्राइवर और पड़ोसी फ्लैट्स के नौकरों से पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी को उसके घर नालासोपारा से पकड़ लिया गया। अर्पिता के घर पर अफसा पिछले डेढ़ साल से काम कर रही थीं, लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन पुलिस थाने में नहीं करवाया गया था।