उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी से पुलिस ने खाली कराया सरकारी बंगला

0
पायल अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एक्स वाइफ़ पायल अब्दुल्ला से दिल्ली पुलिस द्वारा सरकारी आवास जबरन खाली करवा लिया गया है। पुलिस ने ज़बरदस्ती उनके घर में घुसकर उनका सामान बाहर निकाल दिया यह सब पुलिस ने हाई कोर्ट के आदेश पर किया। शुक्रवार को कोर्ट ने पायल के बंगले में इस तरह रहने को गैरकानूनी कब्जा बताते हुए उनसे ज़बरदस्ती आवास खाली करने का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि पायल इस घर में सतरह साल से रह रही हैं, और यह बंगला उमर अब्दुल्लाह को उस वक़्त अलोट किया गया था जब वो वजपाई सरकार में मंत्री थे। और वो तब से आपने दो बेटों के साथ वहाँ रह रही थी। पायल और उमर होटल ओबेरॉय में साथ काम किया करते थे और वहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई और दोनों ने 1994 में शादी करने का फैसला लिया और उसके बाद 2011 में दोनों ने तलाक ले लिया।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में हो रहे प्रदर्शनों से निपटने में महबूबा कर रहीं हैं भारी गलती: उमर

पायल अब्दुल्ला

पायल का कहना था कि वो उनको 94 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा मिली हुई है तो उनको किसी और बंगले में रहना मुश्किल होगा इतने सुरक्षा कर्मियों के साथ रहने के लिए बंगला छोटा पड़ेगा। केंद्र सरकार ने भी कोर्ट में कहा था कि पायल के अब्दुल्ला परिवार से जुड़े होने की वजह से उनको आतंकियों से खतरा हो सकता है जिसके लिए उन्हे दूसरे घर में भी सुरक्षा दी जा सकती है। इस पर कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा देने से कोई इनकार नहीं कर रहा। आपको दूसरी जगह जाकर रहना होगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा कि पायल केंद्र नहीं, बल्कि राज्य की सुरक्षा में हैं। हाईकोर्ट द्वारा पायल के वकीलों से पूछा गया था कि वो कब तक बंगला खाली कर सकती हैं लेकिन वो इसकी कोई समय सीमा नहीं बता सकें हैं।

इसे भी पढ़िए :  1990 से अबतक मिजोरम में एचआईवी एड्स से1,300 लोग मरे