काठमांडू : आम आदमी तो दूर, सरकार को बिजली के बिल की वसूली के लिए अब महारानी से भी पंगा लेना पड़ रहा है। मामला नेपाल का है।भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल की पूर्व रानी के महल की बिजली काट ली गई क्योंकि उन्होंने 37 लाख रुपये का बिजली बिल नहीं चुकाया था। फिलहाल नेपाल की पूर्व रानी ‘महेंद्र मंजिल’ महल में रहती है। जो पूर्व रानी मदर रत्ना राज्य लक्ष्मी शाह का आवास है। 88 वर्षीय रानी नेपाल के दिवंगत राजा ज्ञानेंद्र की सौतेली मां हैं। पुराने नारायणहिती पैलेस में स्थित महल में रहने वाली वो एक मात्र सदस्य हैं। नेपाल बिजली प्राधिकरण (एनईए) के उप कार्यकारी निदेशक गोपाल बाबू भट्टाराई ने बताया की पूर्व रानी पर 37 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। जिसके चलते उनकी बिजली काटी गई।
इसे भी पढ़िए- बोल्ट ने सेक्स करके मनाया जीत का जश्न ! देखिए तस्वीरें
पूर्व रानी के निजी सचिव शंभू अधिकारी ने बताया कि पूर्व प्रमुख सरकारी सचिव लीला मणि पौडयाल ने उन्हें बताया था कि संस्कृति, पर्यटन और नागरिक विमानन मंत्रालय बिजली बिलों का भुगतान करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को या तो महेंद्र मंजिल को रत्ना की निजी संपत्ति घोषित कर देनी चाहिए या फिर इसे बिजली, पानी और टेलीफोन का बिल भुगतान करना चाहिए। पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह के प्रेस सचिव फनी राज पाठक ने बताया कि पूर्व गृह मंत्री कृष्ण प्रसाद सितौला ने पूर्व नरेश को 2008 में भरोसा दिलाया था कि पूर्व रानी महेंद्र मंजिल में रह सकती हैं और उस समझौते के मुताबिक सरकार को बिजली बिल का भुगतान करना होगा।