यूट्यूब से ऐसे कमाएं पैसे

0

नई दिल्ली: अगर आप कुछ एक्सट्रा कमाई के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। देश में आज आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक यूट्यूब की जरिए करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। खास बात यह है कि ये लोग किसी एक फील्ड से नहीं हैं, बल्कि ब्यूटी, कॉमेडी, फैशन, फूड जैसे फील्ड्स से हैं। आप भी ऐसा कर सकते हैं। अपने हुनर, हॉबी को जगाइए। कुछ खास, अलग लीक से हटकर यूनीक लेकर आइए। वीडियो बनाइए और कमाइए। हम आपको बताते हैं कि आप कैसे कमा सकते हैं।

यह है प्रोसेस-
यूट्यूब पर कमाने के लिए आपको गूगल अकाउंट यानी जीमेल चाहिए। जीमेल वाले यूर्जस को अलग से यूट्यूब अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती। आप जीमेल अकाउंट से ही यूट्यूब एक्सेस कर सकते हैं। गूगल अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको अपने वीडियो अपलोड करने के लिए यूट्यूब चैनल क्रिएट करने की जरूरत है। यह चैनल यूट्यूब पर आपका अकाउंट होता है।इसमें वीडियो अपलोड, व्यूज आदि की जानकारी रहती है। यूट्यूब के माई चैनल फीचर से आप अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं। इसके बाद इसमें वीडियो, स्लाइड शो के रूप में वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं। आप अपने यू-ट्यूब चैनल को सजा भी सकते हैं और सेटिंग्स में कई ऑप्शन से इसे सुरक्षित भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्रैंक वीडियो में दिखीं दो लड़कियों का खुलासा: क्रेजी सुमित को जान-बूझ कर सड़क पर किस करने देती थीं

ऐसे आएगा पैसा-
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद यह जानना जरूरी है कि पैसा कैसे मिलेगा और कैसे आपके पास पहुंचेगा। इसके लिए आपको गूगल एडसेंस अकाउंट बनाना होगा। एडसेंस गूगल के विज्ञापन डाटा का ऑफिशियल टूल है। यहां आपके यू-ट्यूब चैनल को कितने लोगों ने देखा और कितनों ने विज्ञापन पर क्लिक किया, इसकी पूरी जानकारी दी जाती है। इन विज्ञापनों के क्लिक से कितना पैसा मिला, इसकी स्पष्ट जानकारी दी जाती है। एडसेंस अकाउंट क्रिएट करने के साथ ही आपको यू-ट्यूब के मोनेटाइजेशन फीचर को इनेबल करना होता है।यह फीचर यूट्यूब की चैनल सेटिंग्स में दिया होता है। इस फीचर को सक्रिय करने का मतलब है कि आपके वीडियोज पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जाएंगे और जो यूर्जस इन विज्ञापनों को क्लिक करके देखेंगे, उनका पैसा आपको एडसेंस के जरिए मिलेगा। हालांकि, मोनेटाइज फीचर को इनेबल करने के बाद यूट्यूब आपके चैनल की पूरी जांच करता है और इसके मानकों पर खरा उतरने के बाद आपके वीडियोज पर विज्ञापन दिखने शुरू होते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिलावल भुट्टो की नवाज शरीफ को धमकी, कहा 'मैं बच्चा जरूर हूं लेकिन....'

,