हरिद्वार में गंगा के पास काले पैकेट में ये क्या है ?

0

हरिद्वार: हरिद्वार में गंगा नदी से कुछ ही दूरी पर काले पॉलिथीन में लिपटा एक बड़ा सा पैकेट पड़ा है। इसे रस्सी से बांध कर रखा गया है।इस पैकेट को देख कर किसी के भी पांव रूक जाते हैं। दरअसल इस पैकेट में तमिल के मशहूर कवि थिरुवल्लुवर की 12 फुट लंबी मूर्ति है। बीजेपी के नेता तरूण विजय के द्वारा ये मूर्ति इस जगह पर लगाई जानी थी, लेकिन बाद में ये विवादों में फ़ंस गई।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड चुनाव में 'पीके' को लाने पर बीजेपी का तंज- कांग्रेस को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं

18 जून को सांसद तरूण विजय की अगुआई में कन्याकुमारी से चली ‘तिरुवल्लूर गंगा पयनम यात्रा’ के हरिद्वार पहुंचने पर 30 जून को यहां कवि तिरूवल्लूर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जानी थी। सांसद ने अपनी निधी से प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी, लेकिन प्रतिमा लगाने को लेकर यहां विरोध शुरू हो गया।हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने प्रतिमा लगाने का विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध के चलते तय समय पर मूर्ति की स्थापना किए बिना ही उसका अनावरण कर दिया गया। लेकिन बाद में संत समाज के विरोध को देखते हुए इस प्रतिमा को फ़िर से बांध कर राज्यातिथि गृह डामकोठी में रखवा दिया गया।तब ये मूर्ति इसी जगह पर रखी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  मानहानि केस : केजरीवाल के वकील जेठमलानी ने भरे कोर्ट में जेटली को कहा ‘धूर्त’