तिब्बत में महसूस किए गए 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

0

नई दिल्ली। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक तिब्बत में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया।

चीनी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि शुक्रवार(23 सितंबर) को रात में एक बजकर 23 मिनट पर चीन के सिचुआन पांत में तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र गार्जे, लितांग काउंटी में भूकंप आया। एजेंसी ने चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क सेंटर (सीईएनसी) का हवाला दिया है।

इसे भी पढ़िए :  संसद में बोले मुलायम सिंह यादव, हमले की तैयारी कर रहा है चीन क्या हम तैयार हैं

नुकसान या किसी के हताहत होने के बारे में अभी पता नहीं चल सका है। रूलोंग के दक्षिण पश्चिम में 104 किलोमीटर दूर भूकंप आया।

इसे भी पढ़िए :  कोलंबिया में 254 लोगों की मौत, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे

यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप की गहरायी तकरीबन 25 किलोमीटर के भीतर थी।