दिल्ली सरकार ने इस त्योहारी सीजन में चाइनीज पटाखों पर प्रतिबंध का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया और यह माना कि पाबंदियों के बावजूद शहर में इन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल जारी रहा है।
भाषा की खबर के अनुसार, पर्यावरण विभाग का अंतरिम प्रभार संभालने के तुरंत बाद कपिल मिश्रा ने अपने सचिव को एक योजना बनाने और इस संबंध में एक परामर्श जारी करने का निर्देश दिया।
Instructed Secy. Environment to ensure complete Ban on Chinese Crackers in Delhi as these are hazardous.
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 23, 2016
Secy. Env. to make Action Plan to ensure Ban on Chinese Crackers
1. Teams to ensure No illegal trade
2. Advisory & Citizens Particiaption— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 23, 2016
मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘पर्यावरण सचिव को पूरी दिल्ली में चीनी पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। चाइनीज पटाखे असुरक्षित, इस्तेमाल में खतरनाक माने जाते हैं और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर होता है।