अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 70 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुओं तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका के विकास में हिंदु धर्म ने बहुमुल्य योगदान देते हुए अमेरिका को नई ऊचाँइयो तक पहुचांया है। अमेरिका की तरक्की में बहुत बड़ा हाथ है। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व सभ्यता तथा अमेरिकी संस्कृति में योगदान के लिए हिंदू समुदाय की प्रशंसा की है।
इस बात की पुष्टि भी की कि अगले महीने न्यूजर्सी में वह एक भारतीय-अमेरिकी समारोह को संबोधित करेंगे जिसका फायदा इस्लामिक आतंकवाद के दुनियाभर के पीड़ितों को मिलेगा। ट्रंप ने एक बयान में कहा कि वैश्विक सभ्यता और अमेरिकी संस्कृति में हिंदू समुदाय ने असाधारण योगदान दिया है। हम अपने मुक्त उद्यम, कड़ी मेहनत, पारिवारिक मूल्यों और दृढ़ अमेरिकी विदेश नीति के साझा मूल्यों को रेखांकित करना चाहते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने 24 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर भारतीय-अमेरिकी समुदाय को 15 अक्तूबर को होने वाले इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति पद के लिए पिछले दो चुनाव में यह पहली बार है जब किसी उम्मीदवार ने भारतीय अमेरिकी सार्वजनिक कार्यक्रम में शरीक होना स्वीकार किया है।
आगे की स्लाईड में पढ़िए डोनाल्ड ट्रंप ने कितने हिंदुओं को अपनी टीम में शामिल किया है-