अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विस्कॉन्सिन में पड़े वोटों की फिर से गिनती होने की बात सामने आ रही है। खबरों की मानें तो दोबारा होने वाली मतगणना में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की टीम भी शामिल होगी। वहीं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में मतों की दोबारा गिनती की मांग को एक घोटाला कहा है। ट्रंप ने कहा कि लोग मतदान कर चुके हैं और अब चुनाव खत्म हो गया है।
खबरों के मुताबिक, ग्रीन पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार जिल स्टाइन ने मतों की दोबारा गिनती का दबाव बनाया था।वह मिशिगन और पेंल्सिवेनिया में भी मतों की दोबारा गिनती की मांग कर रही हैं। अमेरिका में 8 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने पेनसिलवेनिया और विस्कॉन्सिन में अप्रत्याशित रूप से बहुत कम मतों के अंतर से हिलेरी क्लिंटन पर जीत दर्ज की थी। मिशिगन में भी उनकी जीत का अंतर बहुत कम था।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश