ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक पाकिस्तान में पुलिस मानवाधिकारों का उल्लंघन करती है। पाकिस्तानी पुलिस पर आरोप है कि वह मनमानी गिरफतारी, यातना, न्यायेतर हत्याएं कर मानवअधिकारों का हनन करती है। दरअसल यह आरोप लगाया है एक प्रमुख अधिकार समुह ने। ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) की ‘दिस क्रूकेड सिस्टम’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में पाकिस्तान में पुलिस व्यवस्था को दोषी ठहराया है और कहा कि सरकार की ओर से इसमें सुधार की कोई योजना नहीं है।
विस्तृत दस्तावेज के साथ अमेरिका स्थित एचआरडब्ल्यू द्वारा जारी सारांश के अनुसार, ‘यह रिपोर्ट हिरासत में यातना, न्यायेतर फांसी और पाकिस्तान में पुलिस द्वारा मानवाधिकारों के अन्य गंभीर उल्लंघनों का दस्तावेजीकरण करती है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में पुलिस नियमित रूप से और गैर कानूनी तरीके से आपराधिक संदिग्धों की फर्जी मुठभेड़ के माध्यम से हत्या करती है।
अगली स्लाईड में पढ़िये पाकिस्तानी पुलिस किन किन चीज़ों से करती हैं हिंसा।