ट्रेन में फर्स्ट क्लास में चूहों ने अभिनेत्री का बैग काटा, रेलमंत्री को किया ट्वीट

0
चूहों

प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री निवेदिता सराफ ने शिकायत की है कि ट्रेन से यात्रा करने दौरान चूहों ने उनका बैग काटकर खराब कर दिया। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की बोगियों में पेस्ट कंट्रोल करवाना शुरू कर दिया है। अभिनेत्री ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्विटर के जरिए इस घटना की जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  सलमान के बारे में ये क्या बोल गए आमिर खान?

वह लातूर एक्प्रेस की फर्स्ट क्लास बोगी में मुंबई से मराठवाड़ा जा रही थीं। रात को सोते वक्त उन्होंने अपना हैंड बैग सिर के पास रखा था। उन्हें चूहों की आवाज़ सुनाई दी, जिसे सुन उनकी नींद खुल गई। उन्होंने देखा कि चूहों ने बैग के एक हिस्से को कुतर दिया है।

अभिनेत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटिल ने कहा, ‘यात्री ने अपनी परेशानी के संबंध में ट्वीट के जरिए रेल मंत्रालय को अवगत कराया है। उनके ट्वीट को ही शिकायत माना गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘रेलवे के पेस्ट कंट्रोल कर्मचारी समय-समय पर अपना काम करते हैं लेकिन कई बार यात्री खाने का सामान ट्रेन में छोड़ देते हैं। इस वजह से ट्रेनों में चूहे आ जाते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  हादसे पर रेल मंत्री बोले- राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता, अबतक 115 लोगों की मौत