वाघा बोर्डर पर बीटींग रिट्रीट आज के लिए रद्द

0
बीटींग

बी एस एफ की ड्रील आज नही होगी बीटींग रिट्रीट आज के लिए रद्द, अटारी वाघा पर बीटींग रिट्रीट आज नही होगी, सुरक्षा के कारणो को देखते हुए इस परेड को रद्द किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  संघ के दिमाग में अभी भी कैराना व कांधला

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान पर सर्जीकल अॉपरेशन कर पाकिस्तान की सीमा में घुस कर 38 आंतकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना सीमा में 3 किमो अंदर घुसकर ये अॉपरेशन किया गया, जिसके बाद इस परेड को रद्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात कैडर के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना लेंगे CBI चीफ अनिल सिन्हा की जगह