वाघा बोर्डर पर बीटींग रिट्रीट आज के लिए रद्द

0
बीटींग

बी एस एफ की ड्रील आज नही होगी बीटींग रिट्रीट आज के लिए रद्द, अटारी वाघा पर बीटींग रिट्रीट आज नही होगी, सुरक्षा के कारणो को देखते हुए इस परेड को रद्द किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  कार्ड से भुगतान पर ग्राहकों, पेट्रोल पंपों से नहीं लिया जाएगा सरचार्ज, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दिया भरोसा

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान पर सर्जीकल अॉपरेशन कर पाकिस्तान की सीमा में घुस कर 38 आंतकियों को मार गिराया है। भारतीय सेना सीमा में 3 किमो अंदर घुसकर ये अॉपरेशन किया गया, जिसके बाद इस परेड को रद्द कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक की संस्था आतंकी संगठन ISIS की कर रही है मदद !