धरने पर बैठे भगवंत मान ने कहा, मोदी मेरे से डरता है, इसलिए मुझे संसद से बाहर करता है

0

आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान पीएम मोदी के खिलाफ हाथ में तख्ती लेकर गांधी समाधि के पास सामने धरने पर बैठे हैं। भगवंत मान का कहना है कि संसदीय कमेटी की जांच के नाम पर उन्‍हें संसद में घुसने नहीं दिया जा रहा है। धरने पर बैठे भगवंत ने अपने साथ एक होर्डिंग लिया है जिसपर लिखा है ‘मोदी मेरे से डरता है, इसलिए मुझे संसद से बाहर करता है।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मनमोहन के सवालों को अनुपम ने बताया साइड इफैक्ट, विश्वास ने खेर की बोलती ऐसे की बंद

अरविन्द केजरीवाल द्वारा इस बात को ट्विट किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भगवंत मान की तस्वीरें वायरल हो गई। अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सांसद भगवंत की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मोदी भगवंत से डरता है, इसलिए उसे संसद से बाहर रखता है।’ उन्होंने सवाल भी पूछा कि भगवंत मान को संसद से बाहर क्यों रखा जा रहा है?

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए पाकिस्तान ने कब कब दिया है भारत को धोखा