बठिंडा में नरेंद्र मोदी बोले, ‘नोटबंदी से ईमानदारों के आएंगे अच्छे दिन’

0

एक और नोटबंदी पर बहस के लिए विपक्षी दल पीएम मोदी को संसद बुलाने पर अड़े हुए हैं। वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बठिंडा में मंच पर पहुंच चुके हैं। पीएम ने सबसे पहले 926 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का नींव पत्थर रखा।

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने बठिंडा आने का वादा पूरा किया। जब पहले मैं लुधियाना आया था तो आपसे वादा किया था, जल्द बठिंडा आउंगा। पीएम ने कहा, मैं पाकिस्तान के आवाम से कहना चाहता हूं कि ये हिंदूस्तान है। जब आपका एक सैनिक मरता है तो करोड़ों भारत वासियों का आंसू निकलता है। लड़ना हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ो, आतंक के खिलाफ लड़ो। पाकिस्तान की जनता को हुकुमरानों से हिसाब मांगना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान ना’पाक’ हरकत कर सकता है ISI, ग्राउंड में कश्मीर से जुड़े बैनर दिखा सकते हैं एजेंट

पीएम मोदी ने कहा कि कालेधन के खिलाफ सरकार ने इसलिए बड़ा फैसला लिया है क्योंकि देश में ईमानदारों के अच्छे दिन लाने हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था। हमने अपनी सेना की ताकत का उन्हें एहसास करवा दिया। मोदी ने कहा कि मैं किसानों के खेतों को पानी से लबालब करने का इरादा लेकर चल रहा हूं।

इसे भी पढ़िए :  बॉर्डर पर बीएसएफ सैनिकों ने ये शानदार डांस जीत लेगा आपका दिल, देखें वीडियो

पाकिस्तान में पानी चला जाए और दिल्ली में सरकारें सोती रहीं। किसान रोता रहा। अगर पानी मिल जाए तो मिट्टी सोना पैदा करे। इसके लिए दिल्ली में बैठी सरकार बादल के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने को तैयार है। भारत के हक का पानी किसी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाने देंगे। सिंधु नदी का पानी हिन्दुस्तान का है।

इसे भी पढ़िए :  जनिये क्या करते हैं गडकरी के दामाद, समधी ने क्यों की थी नितिन के खिलाफ बगावत

मुझे चुनाव के रिजल्ट से लेना देना नहीं है, बल्कि किसान भाइयों के भले से मतलब है। जिस खेत में जो फसल होती है उसका अवशेष अगर उसी जमीन में गाड़ दें तो वह जमीन के लिए खुराक बनेगी। जैसे धरती को पानी की प्यास लगती है, वैसे ही भूख भी लगती है। इसके लिए पराली उसके पेट में ही डाल दो। इसे जलाओ मत, ये आपकी संपत्ति है। अरबों खरबों की संपत्ति है।