नई दिल्ली : कुलभूषण जाधव को लेकर जारी विवाद के बीच पाकिस्तान ने अपने लापता रिटायर्ड सैन्य अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हबीब जहीर के बारे में भारत से जानकारी मांगी है। पाकिस्तान का कहना है कि हबीब 6 अप्रैल से नेपाल से लापता हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी ने स्थानीय मीडिया में बयान दिया था कि भारत ने जाधव को बचाने के लिए हबीब का अपहरण किया है। हालांकि, ऐसा पहली बार हो रहा है कि पाक अफसर के बारे में पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर भारत से कोई जानकारी मांगी है।
पाकिस्तान ने भारत के सामने हबीब के लापता होने का मुद्दा ऐसे वक्त उठाया है, जब दोनों देश भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में आमने-सामने हैं। जासूसी का आरोप लगाकर पाक सैन्य कोर्ट द्वारा जाधव को फांसी सुनाए जाने के फैसले पर आईसीजे की ओर से रोक लगा दिए जाने के बाद पाकिस्तान की खासी किरकिरी हुई थी।
पाक को भारतीय खुफिया एजेंसी पर शक
भारतीय अधिकारियों का कहना है कि उनके पास हबीब के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, पाकिस्तान सरकार के सूत्रों के मुताबिक, उनकी सरकार को लगता है कि हबीब भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड अनालिसिस विंग (R&AW) के कब्जे में है। उधर, नेपाल एंबेसी के अधिकारियों ने बताया कि हबीब के मामले में जांच अभी जारी है। बता दें कि पाकिस्तान ने हबीब का पता लगाने के लिए नेपाल के विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया था।
अगले पेज पर पढ़िए- ISI के काम करता था हबीब