Use your ← → (arrow) keys to browse
ISI के लिए काम करता था अफसर
सूत्रों के मुताबिक, हबीब पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ काम करता था। लापता होने से पहले वह काठमांडू से लुंबिनी पहुंचा था। हबीब के परिवार का कहना है कि हबीब को यूएन एजेंसी की तरफ से नेपाल में नौकरी करने का ऑफर मिला था, जिसकी एवज में उसे 8500 डॉलर (लगभग 5.48 लाख रुपये) प्रति महीने की सैलरी मिलने की बात भी कही गई थी। वहीं अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि हबीब आईएसआई के खुफिया मिशन पर नेपाल गया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse