अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव: मोदी के भरोसे हैं ट्रम्प! अपने सलाहकार को भेजा मोदी से मिलने

0
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने है। मुकाबला हिलेरी क्लिंटन और ट्रम्प के बीच हैं। दोनों जानते हैं चुनाव में अप्रवासी भारतीयों (NRIs) का वोट बहुत मायने रखेगा। शायद इसिलिए ट्रम्प इस वोट बैंक को साधना चाहते हैं। ट्रम्प जानते हैं कि अमेरिका में रह रहे भरतीयों के बीच मोदी काफ़ी लोकप्रिय हैं। यहीं वजह है कि ट्रम्प ने अपने चाणक्य यानी शलभ कुमार को भारत भेजा है। शलम, ट्रम्प के सलाहकार हैं। अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार शलभ कुमार शुक्रवार को दिल्ली में डोनाल्ड के समर्थन में अप्रवासी भारतीय की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करेंगे। इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य ट्रंप के समर्थन में अप्रवासी भारतीयों को एकजुट कर ट्रंप को चुनाव जिताना है। सूत्रों की माने तो शलभ, प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  Happy Mothers Day: गिफ्ट के अलावा यह खास मैसेज भेजकर अपनी मम्मी को करें खुश

इसके साथ ही शलभ अमेरिका से यहां कितने दिनों के लिए आये हुए हैं। इस बात का भी खुलासा अपनी इस प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे। यही नहीं वह ट्रंप के समर्थन में अप्रवासी भारतीयों से 20 लाख डॉलर का चन्दा भी उन्हें जुटा कर देंगे। इसके अलावा पंजाब प्रान्त के मूल निवासी शलभ कुमार इससे दुगनी रकम ट्रंप को अपनी तरफ से दान कर चुके है। दरअसल एक आदमी इतनी बड़ी रकम यानि 8 ,98 ,000 पैसा उन्होंने स्वंय ट्रंप को दिया है। चूँकि अमेरिका यह नियम है कि एक व्यक्ति 4 ,49 ,000 से अधिक रकम दान नहीं दे सकता। इसलिए उन्होंने आधी रकम अपनी पत्नी के नाम से पार्टी फंड में दी है।

इसे भी पढ़िए :  परवेज मुशर्रफ की चेतावनी, 'हमें भूटान-नेपाल ना समझे भारत, पूरी ताकत से जवाब देगा पाकिस्तान'

अगले पेज पर वीडियो में देखिए- ट्रम्प का प्रचार कैसे कर रहे हैं शलभ कुमार

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse