बड़ौत में संयुक्त मोर्चा की सफल सभा से लबरेज रालोद महासचिव और पूर्व सांसद जयंत चौधरी गुरुवार को रैली के दौरान अचानक मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े। इससे मंच पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, बाद में थोड़ी ही देर में उन्हें होश आ गया। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। यह सब तब हुआ जब वह अपनी रैली कर रहे थे।
बड़ौत में संयुक्त मोर्चा की सफल सभा से लबरेज रालोद महासचिव और पूर्व सांसद जयंत चौधरी कि प्रदेश में अगली बार मेरी सरकार बनेगी। सरहद पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ करते हुए कहा कि हम सौ बार हार सकते हैं, लेकिन देश और सेना से गद्दारी नहीं कर सकते। उनकी यह बात उन नेताओं के लिए सबक है जो सेना की कार्रवाई पर सबूत मांग रहे हैं।