‘पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत देगा शरण’

0
गोमती नगर में सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह।

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर पलायन कर भारत आए अल्पसंख्यकों को हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि भारत उन्हें शरण देगा। गृह मंत्री ने लखनऊ के गोमती नगर में स्थित सीएमएस में आज(रविवार) अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से रजत जयंती वर्ष सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया।

इसे भी पढ़िए :  रद्द होगा सिंधु समझौता? उमा भारती ने सिंधु समझौते पर अधिकारियों संग की बैठक

इस आयोजन में स्मारिका का विमोचन और भारतीय संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, आतंरिक सुरक्षा के संदर्भ में सेमिनार आयोजित हुआ। इस मौके पर राजनाथ ने कहा कि पाक, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से जो भी अल्पसंख्यक भारत आए हैं, उन्हें पासपोर्ट, वीजा न होने की स्थिति में भी हम शरण देंगे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर की जेल में मोबाइल पर चल रहा था 'काला खेल', व्हाट्सऐप पर पाकिस्तान के संपर्क में थे कैदी

राजनाथ ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमने सभी लोगों को शरण दी है। उन्होंने पाक पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। हमे जो कहना था हमने पाक में ही कह दिया है। उन्होंने कहा कि संसद में पहली बार पाकिस्तान में दिए गए बयान का सभी सांसदों ने समर्थन किया है। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने एक स्मारिका का विमोचन भी किया।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट की दो टूक-'जब तक कश्मीर में होती रहेगी पत्थरबाजी, तब तक जारी रहेगा पैलेट गन का प्रहार'

कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह, चरण सिंह, रमेश कुमार सिंह, न्यायाधीश बलबीर सिंह चौहान, न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही, डॉक्टर भारती गांधी, लाल बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।