तस्वीर में देखिए – रेस्तरां में काम करती है ओबामा की बेटी

0

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटियों मालिया और शाशा के हर कदम पर मीडिया की नज़र रहती है. उन्हें खबरों से दूर रखने की कोशिश भी की जाती है, लेकिन फिलहाल ओबामा की छोटी बेटी शाशा सुर्खियों में हैं और वजह काबिल-ए-तारीफ हैं.

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप की प्रचार मुहिम की तिकड़म एवं धमकी को खारिज करने की आवश्यकता: हिलेरी

गर्मियों की छुट्टियों में ओबामा की बेटी शाशा व्हाइट हाउस के ऐशो- आराम को छोड़कर एक रेस्तरां में काम कर रही हैं. इस रेस्तरां में उनका काम कैश रजिस्टर संभालने के अलावा लंच तैयार करने में मदद करना है. सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही फोटो में शाशा रेस्तरां की टी-शर्ट और कैप पहने हुए नज़र आ रही हैं. बॉस्टन हेराल्ड के मुताबिक, शाशा के साथ 6 सीक्रेट सर्विस एजेंट रहते हैं. वो रेस्तरां में 4 घंटे की शिफ्ट करती हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो ये रेस्तरां ओबामा परिवार का पसंदीदा रेस्तरां है. रेस्तरां के मालिक से इनकी अच्छी दोस्ती है.

इसे भी पढ़िए :  जाधव मामले में पाकिस्तान ने फिर अटकाया रोड़ा, सरताज अजीज बोले- ICJ में अभी हारे नहीं

राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अपनी बच्चियों की बहुत ही सामान्य ढंग से परवरिश की है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उनकी बड़ी बेटी मालिया ने भी दो बार फिल्म सेट्स पर इंटर्नशिप की है.

इसे भी पढ़िए :  अगली बहस से पहले ट्रंप ने हिलेरी को दी ड्रग टेस्ट की चुनौती