बराक ओबामा के फेयरवेल स्पीच में बेटी साशा नही थी साथ, आखिर क्यों?

0
साशा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बराक ओबामा ने बुधवार को शिकागो में बतौर राष्ट्रपति अपनी आखिरी स्पीच दी। इस दौरान उनके साथ पत्नी मिशेल ओबामा और बेटी मलिया मौजूद थीं, लेकिन दूसरी बेटी साशा कहीं दिखाई नहीं दीं। स्थानीय मीडिया के लिए भी यह हैरानगी की बात थी। सभी यही पूछ रहे थे कि ओबामा के लिए इतना बड़ा दिन होते हुए भी बेटी वहां मौजूद नहीं थीं। आखिर क्यों?  लेकिन कुछ देर बाद ही इस सवाल का जवाब भी मिल गया। दरअसल ओबामा की 16 साल की बेटी साशा का बुधवार को एग्जाम था। इसी वजह से वह वॉशिंगटन में थीं। आपको बता दें कि ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  9/11 के कानून पर सउदी ने अमेरिका को चेताया, कहा इसका परिणाम विनाशकारी होगा

बराक ओबामा ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बुधवार को शिकागो में आखिरी स्पीच दी, उनके साथ पत्नी मिशेल और बेटी मालिया मौजूद थी, लेकिन उनकी दूसरी बेटी साशा साथ नहीं थी। स्थानीय मीडिया के लिए यह चौंकाने वाला था। क्योंकि ऐसे मौकों पर ओबामा के साथ पूरा परिवार साथ रहता है। ऐसे में यह सवाल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया कि फेयरवेल स्पीच के वक्त कहां थी बेटी साशा? हालांकि, कुछ देर बाद ये जानकारी सामने आई कि ओबामा की 16 साल की बेटी साशा का बुधवार को एग्जाम था। इसी वजह से वह वाशिंगटन में थी। आपको बता दें कि ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस अफसरों पर हमला बेहद कायराना: बराक ओबामा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse