भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने फिर एक वीडियो जारी किया है। इसमें उसने दावा दावा है कि संर्घषविराम उल्लंघन की अपनी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के बंकरों को तबाह करते हुए पांच जवानों को मारने का दावा किया है। हालांकि भारतीय सेना ने उसके इस वीडियो को झूठा करार देते हुए खारिज किया है।
Ref PR285/17
Video clip showing destruction of Indian posts on LOC by Pak Army in response to unprovoked Indian firing on innocent citizens. pic.twitter.com/ceErT8KzlC— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) June 3, 2017
पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क अधिकारी मेजर जनरल आसीफ गफूर के ट्विटर हैंडल से डाले इस वीडियो में दावा किया कि भारतीय सेना की गोलीबारी का जवाब देते हुए पाक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को ध्वस्त कर दिया।
PR285/17
Indian unprovoked CFV at Tatta Pani along LOC, violently responded. Indian bunkers destroyed, 5 Indian sldrs killed many injured.— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) June 3, 2017
मेजर जनरल आसीफ गफूर ने साथ ही कहा कि नियंत्रण रेखा से सटे तत्ता पानी में संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में किए गए हमले में भारतीय सेना के 5 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।
हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन दावों को बिल्कुल गलत बताया है। इससे पहले भी पाकिस्तानी ने ऐसे ही हमले का ‘झूठा’ वीडियो जारी किया था।
पाकिस्तानी सेना के इस ट्विटर हैंडल से 13 मई को जारी किए गए वीडियो में भारतीय चौकियों को ध्वस्त होते दिखाया था. वहीं भारतीय सेना ने इस वीडियो को फर्जी बताया था। सेना से जुड़े सूत्रों ने कहा था कि भारतीय आर्मी ने अपने यहां मजबूत बंकर्स बना रखे हैं, ना कि पत्थरों को जोड़ा है।
सेना ने साथ ही कहा था कि 13 मई के बाद से भारतीय सीमा में कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं इस वीडियो में फायरिंग नहीं देखी जा रही, बस धमाका ही दिख रहा, जिससे लग रहा है कि वीडियो खुद से बनाया गया है।
बता दें कि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने यह फर्जी वीडियो भारतीय सेना के उस वीडियो के बाद जारी किया था, जिसमें नौशेरा सेक्टर में सीमा से सटी पाकिस्तानी चौकियों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त करता दिखाया गया था।