मनोहर पर्रिकर बोले- सर्जिकल स्‍ट्राइक सौ फीसदी परफेक्ट हमला था

0
नियंत्रण रेखा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद नियंत्रण रेखा के पार जाकर आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के एक सप्ताह बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, “जहां तक देश की सुरक्षा का मामला है, मैं टेढ़ा भी सोच सकता हूं…”

रक्षामंत्री ने यह बात गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में कही, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, और जिसकी राजधानी लखनऊ में स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय में ऐसे पोस्टर भी लगे दिखाई दिए, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ रक्षामंत्री को भी जगह दी गई है, और पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना की तारीफ भी की गई है।

इसे भी पढ़िए :  LoC पर पाकिस्तान की तरफ से फिर फायरिंग, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 28वीं बार तोड़ा सीज़फायर

नियंत्रण रेखा के पार जाकर किए गए सर्जिकल हमले के बारे में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, “यह सौ फीसदी परफेक्ट हमला था…” उन्होंने दावा किया, “जब कभी बड़े-बड़े देश भी सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, इतनी कामयाबी उन्हें भी हासिल नहीं होती…” रक्षामंत्री ने यह भी स्पष्ट कहा कि सरकार को इस कार्रवाई का कोई सबूत जारी करने की ज़रूरत नहीं है, जैसा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई राजनैतिक दलों की मांग रही है।

इसे भी पढ़िए :  साध्वी प्राची ने फिर दिया भड़काऊ भाषण, कांग्रेस और मुस्लिमों के खिलाफ खोला मोर्चा

अगले पेज पर देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse