सलमान ने लिया पाक कलाकारों का पक्ष, तिलमिलाई शिवसेना ने जारी किया ये तुगलकी फरमान

0
शिवसेना

शिवसेना ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने के लिए सलमान खान की आलोचना करते हुए उन्हें पाकिस्तान चले जाने को कहा। शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि अगर सलमान को पाकिस्तानी कलाकारों से इतना प्यार है तो वह पाकिस्तान चले जाएं। आपको बता दें कि सलमान ने कहा था कि कलाकारों को बैन कर देना आतंकवाद का हल नहीं है, आतंकवादियों और एक्टरों में फर्क है और वहां के कलाकार वीजा लेकर आते हैं।

पाकिस्तानी अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा था, पाकिस्तानी कलाकार सिर्फ कलाकार हैं, आतंकवादी नहीं। आतंकवाद और कला दो अलग विषय हैं। वे सही वीजा के साथ आए हैं और सरकार उन्हें वर्क परमिट देती है।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के कई नेताओं ने सलमान को पाकिस्तान तक जाने की सलाह दे डाली है और कहा कि सलमान खान को सबक सिखाया जाना चाहिए। अगर उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों से इतना प्यार है तो वह पाकिस्तान शिफ्ट हो जाएं।

इसे भी पढ़िए :  बढ़ने वाली है सलमान खान की मुश्किलें, जाना पड़ सकता है जेल?