वीडियो: हॉट एक्ट्रेस किम उस वक़्त हुईं पानी पानी, जब एक शख्स ने खुलेआम की ये हरकत

0
किम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सेक्सी और बोल्ड अवतार के लिए मशहूर हॉलीवुड रिऐलिटि शो की स्टार किम कार्दशियां के साथ पब्लिक में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी। दरअसल हॉलीवुड सितारों के साथ शरारत करने के लिए फेमस विटाली सीजक ने किम के बॉडी गार्डों को चकमा देते हुए उनकी थाइज को चूमने की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  मां बनने वाली हैं काइली मिनाग

आपको बता दें कि किम पेरिस में एक आयोजित एक ईवेंट में शामिल होने के लिए अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंची थी। तभी विटाली सीजक नाम का एक शख्स आया और जमीन पर बैठकर किम की थाइज को चूमने की कोशिश करने लगा। हालांकि उसको इस औछी हरकत में कामयाबी नहीं मिली क्योंकि इससे पहले ही किम के बॉडी गार्डों ने उसे धर दबोचा। और उसकी खूब पिटाई की। इस शख्स की इस हरकत से किम को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और वो तुरंत वहां से भाग गई , और वहां मौजूद भीड़ यह सब देखकर हक्की बक्की रह गयी।

इसे भी पढ़िए :  जानिए ऐसी हॉलीवुड और बॉलीवुड के फिल्मों को जो ट्रेनों में चोरी के सीन की वजह से सुपरहिट हुए

आगे पढ़ें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse