भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को पाकिस्तानी लगातार ख़ारिज कर रहा है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत भ्रम फैला रहा है और दोनों ओर से गोलाबारी हुई जिसमें उनके दो सैनिक मारे गए हैं।
शनिवार को पाकिस्तानी सेना अंतरराष्ट्रीय मीडिया करीब 20 मीडिया संगठनों के 40 पत्रकारों के समूह को LoC पर ले गई थी। वहीं पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ और ‘द न्यूज इंटरनैशनल’ के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने पत्रकारों से कहा कि आप देख सकते हैं कि ‘सर्जिकल स्ट्राइक के कोई निशान’ नहीं मिले हैं और भारतीय सेना ‘सफेद झूठ’ बोल रही है। पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया दोनो ने रविवार को इस आशय की खबर दी है।
पाकिस्तान से छपने वाले दैनिक नवा-ए-वक़्त ने लिखा, ‘कोई सबूत न गवाह आज़ाद कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक का नया भारतीय झूठ।’ वहीं अख़बार ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ़ बाजवा के हवाले से लिखा है कि भारतीय जनता को ख़ुश करने के लिए ये झूठ गढ़ा गया है।
पाकिस्तान के जियो टीवी ने आईएसपीआर के हवाले से लिखा ‘पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को नकारा, दो पाकिस्तानी जवानों ने शहादत को गले लगाया।’