खबर है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की जमीन के एक हिस्से के लिए भारतीय सेना किराया चुका रही है। इसी सिलसिले में सीबीआई कुछ सैन्य अधिकारियों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ सैन्य अधिकारी पिछले 16 साल तक किराया चुकाने का फर्जीवाड़ा कर चूना लगाते रहे। अब सीबीआई ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है और जमीन से जुड़े फर्जी कागजों के आधार पर रुपए लेने वाले अधिकारियों की जांच कर रही है। सीबीआई सूत्रों ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया कि 2000 के बाद से लाखों रुपए बतौर किराया जारी किए जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, ”1969-70 के जमाबंदी रजिस्टर के अनुसार, खसरा नंबर 3000, 3035, 30241 और 3045 पाकिस्तान (पीओके) के मकबूज़ा के तहत आता है, लेकिन रक्षा मंत्रालय द्वारा जमीन के कथित मालिक को किराया चुकाया जा रहा है। 122 कनाल और 18 मार्ला वाली जमीन सेना के कब्जे में दिखाई गई थी। जमीन का कोई मालिक है या सिर्फ कागज पर ही मौजूद है, इसकी जांच सीबीआई करेगी। हम घोटाले के लाभकर्ताओं को दबोचने की कोशिश भी कर रहे हैं।”