अंबानी के बिजनेस को खरीदना चाहते हैं सुभाष चंद्रा !

0
अंबानी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुम्बई : जी एंटरटेनमेट इंटरप्राजेज के मालिक सुभाष चंद्रा और रिलायंस ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के मालिक अनिल अंबानी जल्द एक बड़ा सौदा कर सकते हैं। इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुभाष चंद्रा, अनिल अंबानी के रेडियो और टीवी बिजनेस को खरीदना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों कंपनीयों में सौदे की बात एक साल के शुरुआत से चल रही है। सूत्रों की माने तो अनिल अम्बानी रेडियो बिजनेस से निकलना चाहते हैं और शुभाष चंद्रा रेडियो बिजनेस में कदम रखना चाहते हैं। जी समूह अम्बानी के जिन रेडियो और टीवी चैनलों को खरीदना चाहते है उनमे रेडियो एफएम चैनल ‘बिग- एफएम – 92.7’ और टीवी चैनल बिग मैजिक और बिग गंगा शामिल हैं। कुछ समय पहले यूएई के सबसे पुराने FM चैनल HUM 106.2 FM को खरीदा था।
अगले पेज पर पढ़िए- कितने में हुआ था ज़ी-सोनी का करार

इसे भी पढ़िए :  भारत की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान: मोर्गन स्टेनली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse