हाल ही में टीवी पर प्रकाशित एक विज्ञापन में मशहूर हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन जिन्हे लोग जेम्स बॉन्ड के नाम से भी जानते हैं, वह ‘पान बहार‘ के विज्ञापन में दिखाए जाने के बाद सुर्खियों में थे। गुरुवार को पियर्स ब्रॉसनन ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होने पान बहार पर कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पान बहार ने करार का उल्लघंन करते हुए गलत तरीके से उन्हें तंबाकू-निर्मित माउथ ‘फ्रेशनर सेमेत’ अपने सभी प्रोडक्ट्स का ब्रांड एंबेसडर दिखाया है। उन्होंने कहा कि खुद कैंसर से उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को खोया है, ऐसे में कैंसर के लिए जिम्मेदार उत्पाद का वह कैसे विज्ञापन कर सकते हैं।
हॉलीवुड एक्टर पियर्स ने अपने बयान में अपनी गलती को मानते हुए दुख प्रकट किया है और इसके लिए पान बहार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पान बहार ने भ्रामक मीडिया आउटलेट्स के जरिए यह गलतफहमी पैदा कर दी कि वह उनके ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं। पियर्स ब्रॉसनन ने यह एक्सक्लूसिव बयान पीपुल मैगजीन को दिया है। उसमें उन्होंने कहा है कि उनका कांट्रेक्ट एक उत्पाद के संबंध में था जिसमें तंबाकू, सुपारी और किसी अन्य हानिकारक सामग्री शामिल नहीं था।
अगली स्लाइड में देखें वीडियो।