हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन ने मानी गलती, विज्ञापन कंपनी पर लगाया कॉन्ट्रेक्ट उल्लंघन का आरोप

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बता दें कि भारत में तंबाकू उत्पादों के साथ साफ तौर पर लिखा होता है कि इनसे कैंसर का खतरा है। पियर्स ने अपने बयान में कहा, “पर्सनल लाइफ में भी पूछा जाए तो मैने खुद अपनी पहली पत्नी, बेटी और कई दोस्तों को कैंसर की वजह से खोया है। ऐसे में मैं सिर्फ ऐसे ही कार्यक्रमों के प्रति प्रतिबद्ध हैं जो स्‍वास्‍थ्‍य को सुधारने से संबंधित होते हैं।” बता दें कि इस विज्ञापन को करने के बाद पीयर्स का सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़ाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  अब PAN, मोबाइल नंबर के बाद ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा आधार से लिंक

पान बहार के विज्ञापन बनाने वाली कंपनी डीडीबी मुद्रा नॉर्थ के क्रिएटिव हैड संबित मोहंती ने विज्ञापन के शूट के दौरान हुए कुछ किस्से भी साझा किए थे। उन्‍होंने बताया कि “जिस दिन शूट हुआ उस दिन पियर्स ब्रॉसनन ने पान मसाला टेस्‍ट भी किया था। ब्रॉसनन को यह पसंद आया और उन्‍होंने इसके कुछ कैन अपने पास रख लिए।”

इसे भी पढ़िए :  'अगर खुले में करोगे शौच, तो जल्दी दी जाएगी मौत' ! ये कैसा स्वच्छता अभियान ?

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse