पियर्स ब्रॉसनन द्वारा पान बहार कंपनी पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कंपनी ने कहा कि उनका उत्पाद तंबाकू और निकोटिन निर्मित नहीं है, साथ ही कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन करने के पियर्स के आरोपों को भी कंपनी ने सीरे से खारिज कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी यह तो साफ नहीं किया कि वह विज्ञापन से हॉलीवुड एक्टर की तस्वीरों को हटाएगी या नहीं, लेकिन यह दावा किया है कि पियर्स ब्रॉसनन को उत्पाद के बारे में पूरी जानकारी थी। कंपनी ने उस कॉन्ट्रेक्ट की कॉपी भी जारी नहीं की है, जिसे लेकर कंपनी और हॉलीवुड एक्टर के बीच विवाद हो रहा है।
बता दें कि हाल ही में पान मसाला ब्रांड पान बहार के विज्ञापन में दिखाई देने के बाद मशहूर हॉलिवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया था। इसके बाद पियर्स ने एक बयान जारी कर कंपनी पर कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
अगली स्लाइड में पढ़ें कंपनी ने पहले ही पियर्स ब्रॉसनन को दी थी प्रोडक्ट की डीटेल्स।