पान बहार कंपनी ने सिरे से खारिज़ किया पीयर्स ब्रॉसनन का आरोप, कहा विज्ञापन की थी पूरी जानकारी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पियर्स ब्रॉसनन ने कहा था कि खुद कैंसर से उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को खोया है, ऐसे में कैंसर के लिए जिम्मेदार उत्पाद का वह कैसे विज्ञापन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पान बहार से विज्ञापनों में इस्तेमाल की गई उनकी तस्वीरों को हटाने की भी मांग की थी।

इसे भी पढ़िए :  केनरा बैंक की वेबसाइट हैक, लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पान बहार बनाने वाली कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “उन्हें (पियर्स) यह साफ तौर पर बताया गया था कि यह एक पान मासाल/माउथ फ्रैशनर है।” इस उत्पाद को दिल्ली स्थित कंपनी “अशोक एंड कंपनी-पान बहार लिमिटेड” बनाती है। कंपनी के डायरेक्टर पवन कुमार के हस्ताक्षर वाले एक बयान में कहा गया, “यह साफ कर दिया जाता है कि हमारे द्वारा बनाया जाने वाला पान बहार और पान बहार क्रिस्टल पान मसाला में किसी भी प्रकार का तंबाकू और निकोटिन नहीं होता। इस ब्रांड के नाम से कोई भी तंबाकू उत्पाद नहीं बनाया जाता।”

इसे भी पढ़िए :  मिस्त्री ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- TCS को बेचना चाहते थे रतन टाटा

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse