पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने नवाज शरीफ की बेटी मरियम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नवाज और राहिल शरीफ के बीच पिछले दिनों हुई हाई-लेवल मीटिंग की खबर खुद नवाज की बेटी मरियम ने ही लीक की थी। इमराज खान मरियम पर ऐसे बरसे कि उन्होंने ये तक कह दिया कि ये घिनौना काम किसी और का नहीं बल्कि नवाज की बेटी मरियम का ही है।
इमरान ने कहा खान ने यहां तक कहा कि देश में यदि कोई भी तीसरी ताकत सत्ता पर काबिज होती है तो उसके लिए सिर्फ नवाज शरीफ ही जिम्मेदार होंगे। गौरतलब है कि खान की पार्टी पीटीआई ने 2 नवंबर को सरकार के खिलाफ एक विशाल रैली का अाह्वान किया है। इसमें वह एक बार फिर से नवाज से इस्तीफा और या फिर पनामागेट कांड में उनकी जिम्मेदारी मांगने की बात करेंगे। राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं हैं।
इमरान ने आगे कहा, ‘हम यह सब तीसरी ताकत को लाने के लिए नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने अपने बयान में ‘तीसरी ताकत’ का नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसा लगता है कि उनका इशारा सैन्य प्रतिष्ठान की तरफ था जो पाकिस्तान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इमरान ने सरकार पर तहरीक-ए-इंसाफ के प्रदर्शन की आड़ में पाकिस्तानी सेना को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘किसी भी लोकतंत्र में प्रधानमंत्री जनता के प्रति जवाबदेह होता है। नवाज सिर्फ अपनी दौलत बचाना चाहते हैं।’ पनामा पेपर मामले को लेकर नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग करते हुए इमरान की पार्टी इस्लामाबाद में प्रदर्शन करने जा रही है। इमरान ने दावा किया कि पनामा पेपर आरोप नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार का सबूत है।
इमरान खान ने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान में लोकतंत्र बेपटरी होता है तो उसके लिए भी नवाज ही जिम्मेदारी होंंगे।